राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क
मल्लावां हरदोई। कोतवाली क्षेत्र के शाहपुर गंगा में चोरों ने दो बंद मकानों को निशाना बना लिया। दोनों घरों के ताले तोड़कर चोर हजारों रूपये का सामान समेट ले गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका-मुआयना किया।
कोतवाली क्षेत्र के शाहपुर गंगा में मंगलवार की रात चोरों ने पूर्व प्रधान शिव कुमार के मकान को निशाना बना लिया। मेन गेट का ताला तोड़कर अंदर घुसे चोर कीमती सामान समेट ले गए। इसके बाद गांव के ही ठाकुर प्रसाद के मकान का ताला तोड़कर वहां से भी सामान चोरी कर लिया। दिन निकलने पर जब ग्रामीणों ने ताले टूटे देखे तो पुलिस को सूचना दी। बताया जाता है शिव कुमार दिल्ली में परिवार के साथ रहते हैं। जबकि ठाकुर प्रसाद का परिवार बांगरमऊ में रहता है।