राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क लखनऊ : सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र का देवामऊ गांव सोमवार को अचानक अखाड़ा बन गया, जब एक पति-पत्नी के घरेलू झगड़े ने सड़क पर तमाशा खड़ा कर दिया। राजनकांत नाम का युवक अपनी पत्नी से किसी बात पर इतना भड़क गया कि बीच मोहल्ले में चिल्ला-चिल्ला कर गालियाँ देने लगा। गुस्सा ऐसा कि न तो अपनी इज्जत की फिक्र और न ही समाज की! पूरे मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई, लोग तमाशबीन बनकर इकट्ठा हो गए और माहौल पूरी तरह से असामाजिक बन गया।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची थाना सुशांत गोल्फ सिटी की टीम ने जब समझाने की कोशिश की, तो जनाब और भी आगबबूला हो गए। पत्नी पर फौजदारी की धमकियाँ, गली में चीख-पुकार, और अश्लील भाषा का इस्तेमाल – पूरा दृश्य किसी ड्रामे से कम नहीं था। माहौल को काबू में करने के लिए पुलिस को आखिरकार बल प्रयोग करना पड़ा और राजनकांत को धर-दबोचा गया।
अब जनाब पर धारा 170/126/135 बीपीएसएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल की सैर कराई जा रही है। मोहल्लेवालों ने चैन की सांस ली और पुलिस की तत्परता की जमकर तारीफ की। कहा जा सकता है कि सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस ने समय रहते ‘घर का मामला’ बनने जा रहे एक बड़े बवाल को संभाल लिया।




























































































































































































































