राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क लखनऊ : आलमबाग में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक अभिमन्यु लोधी को उसकी पत्नी आरती और उसके प्रेमी विष्णु कुमार राठौर ने इस कदर मानसिक रूप से प्रताड़ित किया कि उसने आत्महत्या कर ली। आरोपियों ने युवक से ₹2 लाख लेकर फरार होने के बाद ₹5 लाख की अतिरिक्त मांग की और उसे लगातार फोन कॉल व मैसेज कर धमकाया कि पैसे न देने पर झूठे मुकदमे में फंसा देंगे।
अभिमन्यु ने तंग आकर फांसी लगा ली, जिसके बाद उसकी माँ जानकी देवी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से धमकी भरे मैसेज वाले दो मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं। पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आत्महत्या के लिए उकसाने की धाराओं में कार्रवाई कर रही है।



























































































































































































































































