Case filed against five people under serious sections in Mallawan firing incident
  • August 2, 2025
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क हरदोई : पुलिस द्वारा पांच लोगों पर हत्या का प्रयास और उसमें सहयोग करने की 3(5), 109(1) धाराओं के साथ मुकदमा दर्ज करते हुए गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी कर दिए।  बताते चलें कि ताजुद्दीन उर्फ़ शानू मल्लावां नगर के समाजसेवी विशाल जायसवाल का पर्सनल असिस्टेंट है और उनके सामाजिक कार्यों को देखता है। सामाजिक कार्यों में कभी-कभी बुराइयां भी पैदा होती हैं जिसका खामियाजा समाजसेवी या उनके साथ काम करने वाले लोगों को भुगतना पड़ता है। पीड़ित द्वारा पुलिस को दी गई तहरीर में विगत 12 जुलाई को मुख्य चौराहे पर झगड़ा होने का बयान किया है जिसमें रितेश शर्मा रितेश कश्यप निजाम मंसूरी व उनके तीन अन्य साथी थे। जैसा कि ताजुद्दीन के अनुसार वह समाज सेवी विशाल जायसवाल के यहां कार्यों को निपटाकर रात करीब 10:00 बजे अपने घर काजीपुर बुलेट मोटरसाइकिल से जा रहा था जैसे ही हरदोई रोड पर स्थित हनुमान मंदिर स्वागत द्वार के पास पहुंचा  बाइकों  पर सवार निजाम मंसूरी नौशाद आलम अलीमुद्दीन उर्फ शाका रितेश कश्यप उर्फ अजय, रितेश शर्मा उर्फ कालू द्वारा घेर कर रोकने का प्रयास किया गया। अपने को घिरता देख पीड़ित ने अपनी बाइक की रफ्तार बढ़ा दी। बाइक की रफ्तार बढ़ते देख बाइक पर सवार दोनों व्यक्तियों ने बराबर से बाइक लगाकर गले पर निशाना लगाते हुए रितेश शर्मा द्वारा ताजुद्दीन उर्फ़ शानू को गोली मार दी जिससे वह घायल अवस्था में मोटरसाइकिल चलाते हुए पास के ही गायत्री पेट्रोल पंप पर जाकर गिर गया जहां से उसने फोन द्वारा अपने मित्रों परिजनों व समाज सेवी विशाल जायसवाल को गोली मारे जाने की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस व जायसवाल द्वारा घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मल्लावां लेकर पहुंचे जहां पर डॉक्टर द्वारा घायल की गंभीर स्थिति देखते हुए लखनऊ ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया था। अस्पताल से इलाज कराकर कर लौटे ताजुद्दीन उर्फ़ शानू ने तहरीर के माध्यम से गोलीकांड में शामिल व्यक्तियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *