
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क अज़ान खीरी : थाना हैदराबाद पुलिस ने शान्ति भंग करने वाले 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई है। गिरफ्तार अभियुक्तों में श्याममनोहर, धर्मेन्द्र कुमार, रजनीश कुमार और रामगुनी शामिल हैं। इनके खिलाफ धारा 170/126/135 बीएनएसएस के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए न्यायालय में पेश किया जाएगा। गिरफ्तारी टीम में उ0नि0 अशोक कुमार सिंह, हे0का0 राजू वर्मा, का0 महेश कुमार, का0 सुरेश कुमार, का0 संजीव कुमार और म0का0 सौनल चौहान शामिल थे।