
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क लखनऊ : मॉल थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक मामला सामने आया है, जहाँ एक विवाहिता ने ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग आकर मौत को गले लगा लिया। मृतका के भाई ने पुलिस में तहरीर देकर बताया कि उसकी बहन की शादी दो साल पहले संजय पुत्र सियाराम से हुई थी, लेकिन शादी के बाद से ही ससुर, सास, पति और देवर लगातार उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित करते आ रहे थे।
प्रताड़ना की इंतिहा तब हुई जब बेबस बहन ने फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। यह कोई हादसा नहीं, बल्कि सुनियोजित ‘आत्महत्या के लिए उकसाने’ जैसा जुर्म है। मृतका के भाई ने इंसाफ की गुहार लगाई, और पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी ससुर सियाराम को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी को मॉल थाना क्षेत्र के शेखपुर चौराहे से दबोचा और धारा 86/25, 85/108 बीपीएसएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। पूरे गांव में घटना से सन्नाटा पसरा है और लोग सवाल पूछ रहे हैं – कब रुकेगा ये घरेलू हिंसा का सिलसिला?