
लखनऊ के काकोरी थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक दिलचस्प और चौंकाने वाले भैंस चोरी के मामले का खुलासा करते हुए एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान बसीम पुत्र प्रमीम, निवासी सिरोली कला, थाना पुलभट्टा, जनपद ऊधमसिंह नगर (उत्तराखंड) के रूप में हुई है, जिसकी उम्र लगभग 22 वर्ष है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी में प्रयुक्त एक पिकअप वाहन बरामद की है।
यह मामला 08 अप्रैल 2024 को तब सामने आया जब वादी संतोष मौर्य ने थाने में शिकायत दर्ज कराई कि उनकी भैंस चोरी हो गई है। तत्काल प्रभाव से मुकदमा पंजीकृत किया गया और पुलिस टीम ने तफ्तीश शुरू की। मामले में तकनीकी साक्ष्यों और मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपी तक पहुंच बनाई गई। आरोपी को उत्तराखंड से गिरफ्तार किया गया और पूछताछ में उसने जुर्म कबूल कर लिया।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ने आर्थिक लाभ के उद्देश्य से भैंस की चोरी की थी। पुलिस ने चोरी में प्रयुक्त वाहन और नकदी को बरामद कर लिया है और आरोपी के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है।
इस सफलता में काकोरी कोतवाली की पुलिस टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही, जिसमें उपनिरीक्षक रविन्द्र सिंह, संजय प्रताप सिंह, शिवम बिंजू और कांस्टेबल अनुज कुमार शर्मा शामिल थे। लखनऊ पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई की स्थानीय नागरिकों ने सराहना की है।