The person who attacked the woman with intent to kill has been arrested-Know the full story
  • April 2, 2025
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क लखनऊ : क्या महिलाओं की सुरक्षा अब भी खतरे में है? थाना मड़ियांव पुलिस टीम ने एक सनसनीखेज हमले का पर्दाफाश करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जिसने एक महिला पर जानलेवा हमला किया था।

क्या है पूरा मामला?

31 मार्च 2025 को थाना मड़ियांव के अंतर्गत एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी के साथ गाली-गलौज करते हुए उसे मारने का प्रयास किया। आरोपी ने धारदार हथियार से सिर पर वार किया, जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना के बाद मामला दर्ज कर लिया गया और पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी।

कैसे हुआ आरोपी गिरफ्तार?

गुप्त सूचना के आधार पर 1 अप्रैल 2025 को पुलिस ने मड़ियांव क्षेत्र से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी का नाम: मो० तजु पुत्र मो० फारुख । पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा।

क्या इस तरह की घटनाएं महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल खड़े नहीं करतीं? आखिर कब रुकेगा घरेलू हिंसा का यह सिलसिला?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *