राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क
हरदोई। जिले के चर्चित कनिष्क मेहरोत्रा अधिवक्ता हत्याकांड में आज एक बार फिर पुलिस को कामयाबी मिली। पुलिस मुठभेड़ में फरार चल रहा इनामी हत्यारोपी गोली लगने से घायल हो गया। मुठभेड़ में एक सिपाही के हाथ में भी गोली लगी है। आरोपी को हिरासत में लेकर मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है।
जुलाई के आखिरी सप्ताह में शहर के चर्चित अधिवक्ता कनिष्क मेहरोत्रा की घर में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्यारोपी क्लाइंट बनकर आए थे। इस घटना के बाद पूरे जिले में अधिवक्ताओं ने धरना-प्रदर्शन किया था। एसपी नीरज कुमार जादौन ने खुलासे के लिए कई टीमों को लगाया था। पुलिस अभ्ज्ञी तक इस मामले में सात आरोपियों को पकड़ चुकी है। जबकि 25 हजार का इनामी ग्राम जोगीपुर निवासी रामू महावत फरार चल रहा था। आज पुलिस को सूचना मिली कि रामू महावत अपने गांव जा रहा है। जिस पर पुलिस ने रास्ते में घेराबंदी कर ली। पुलिस के अनुसार खुद को घिरा देख रामू ने गोली चला दी। हाथ में गोली लगने से सिपाही सचिन घायल हो गया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में रामू महावत के पैर में गोली लग गई। इसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर मेडिकल कालेज में भर्ती कराया। वहीं सिपाही सचिन को भी भर्ती कराया गया है। एसपी नीरज कुमार जादौन ने बताया कि रामू पर करीब 17 मामले दर्ज हैं। वह शहर कोतवाली से हिस्ट्रीशीटर बदमाश है। उसके पास से तमंचा व कारतूस बरामद किए गए हैं।