राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क लखनऊ: इटौंजा थाना क्षेत्र के विक्रमपुर गांव में गुरुवार सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई जब 29 वर्षीय कमलेश ने खुलेआम गांव में हंगामा कर दिया। पुराने मुकदमे को लेकर अपने दुश्मन कुलदीप लोधी से भिड़े कमलेश ने देखते ही देखते विवाद को तूल दे दिया। बात बहस से बढ़कर धक्का-मुक्की और मारपीट तक पहुंच गई। मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारी धीरेन्द्र राय ने हालात संभालने की पूरी कोशिश की, लेकिन कमलेश किसी की सुनने को तैयार ही नहीं था। उसका उग्र रवैया देख पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के अनुसार, कमलेश गांव में पहले भी विवादों में रहा है और इस बार उसकी हरकत ने गांव की शांति व्यवस्था को पूरी तरह भंग कर दिया। आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धाराओं 170, 126 और 135 के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया गया। फिलहाल पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है कि यह महज़ आपसी रंजिश थी या किसी बड़ी साजिश की शुरुआत। गांव में इस घटना के बाद दहशत और चर्चा दोनों का माहौल बना हुआ है।


































































































































































































































































































