राहुल गांधी ने कहा मोदी सरकार का विश्वासघात, जाति जनगणना पर सरकार से पूछे गए सवालों पर उन्होंने कहा कि न ठोस रूपरेखा है, न समयबद्ध योजना और न संसद में चर्चा। राहुल गांधी ने इसे बहुजनों के साथ धोखा बताया।
नई दिल्ली। राहुल गांधी ने कहा मोदी सरकार का विश्वासघात, जाति जनगणना को लेकर सरकार के जवाब पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने X पर पोस्ट करते हुए लिखा कि उन्होंने संसद में जाति-आधारित जनगणना पर सरकार से प्रश्न पूछा था, लेकिन सरकार का जवाब “चौंकाने वाला” रहा।
राहुल गांधी ने कहा कि न ठोस रूपरेखा है, न समयबद्ध योजना, न ही संसद में किसी प्रकार की विस्तृत चर्चा हुई है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार जनता से संवाद करने से भी बच रही है।
⦿ “दूसरे राज्यों की सीख अपनाने की इच्छा भी नहीं”—राहुल गांधी
राहुल गांधी ने यह भी आरोप लगाया कि बिहार, कर्नाटक जैसे राज्यों में सफलतापूर्वक जाति गणना हुई है, लेकिन केंद्र सरकार उनसे सीखने की इच्छा भी नहीं दिखा रही है।
उनके अनुसार यह विषय सामाजिक न्याय और संसाधनों के समतामूलक वितरण का है, लेकिन सरकार इससे जुड़े महत्वपूर्ण सवालों से बच रही है।
⦿ “देश के बहुजनों के साथ खुला विश्वासघात”
अपनी पोस्ट में राहुल गांधी ने लिखा—
“मोदी सरकार की यह जाति जनगणना देश के बहुजनों के साथ खुला विश्वासघात है।”
उन्होंने कहा कि जातीय जनसंख्या का सही डेटा न होने से नीति निर्माण, शिक्षा, आरक्षण और कल्याणकारी योजनाओं पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है।
⦿ विपक्ष का सरकार पर राजनीतिक दबाव बढ़ा
राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि राहुल गांधी का यह बयान आने वाले चुनावों में सामाजिक न्याय के मुद्दे को केंद्र में ला सकता है। विपक्ष लगातार जाति जनगणना की मांग कर रहा है, जबकि सरकार का रुख अब भी अस्पष्ट माना जा रहा है।
“देश-दुनिया से जुड़े राजनीतिक और सामयिक घटनाक्रम की विस्तृत और सटीक जानकारी के लिए ‘राष्ट्रीय प्रस्तावना’ के साथ जुड़े रहें। ताज़ा खबरों, चुनावी बयानबाज़ी और विशेष रिपोर्ट्स के लिए हमारे साथ बने रहें।”
विशेष संवाददाता – मनोज शुक्ल













































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































