
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क गोला गोकर्णनाथ, खीरी: पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा के आदेशानुसार अपराध रोकथाम अभियान के तहत गोला पुलिस ने वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया।
प्रभारी निरीक्षक चंद्रशेखर सिंह ने जानकारी दी कि बुधवार को दोपहर लगभग 2 बजे, भूतनाथ रोड छात्रावास के पास से थाना गोला पुलिस ने पूर्व से पंजीकृत धारा 137(2)/87 बीएनएस के वांछित अभियुक्त माधौ उर्फ माधव सूरी (पुत्र सुनील सूरी, निवासी मोहल्ला मुन्नूगंज, गोला खीरी) को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ नियमानुसार कानूनी कार्यवाही की जा रही है। इस अभियान में उपनिरीक्षक अपूर्वा शर्मा, महिला उपनिरीक्षक बबीता पटवा और कांस्टेबल शिव कुमार शामिल रहे।