“बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर आज मतगणना शुरू हो गई है. दो चरणों (6 नवंबर और 11 नवंबर) में कुल 243 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हुई थी. आज ईवीएम में कैद प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला हो रहा है. इसको लेकर पूरे प्रदेश में व्यापक तैयारी की गई है. सभी पार्टी के समर्थक काउंटिंग सेंटर पर मौजूद हैं.“
जनता का फैसला बिहार के लिए दुर्भाग्यपूर्ण- चुनावी रूझान पर पप्पू यादव
बिहार रिजल्ट पर पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा. शुरुआती रुझानों को स्वीकार करना होगा. यह बिहार के लिए बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. मैं जनता से कुछ नहीं कह सकता, मैं सिर्फ उनके फैसले का स्वागत करता हूं, लेकिन यह बिहार के लिए दुर्भाग्य है.
बेतिया विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी रेणु देवी आगे
बेतिया विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी रेणु देवी 740 वोट से आगे, कांग्रेस प्रत्याशी वासी अहमद बेतिया विधानसभा सीट से हुए पीछे, चनपटिया विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी उमाकांत सिंह 700 वोट से आगे, कांग्रेस प्रत्याशी अभिषेक रंजन हुए पीछे, बेतिया विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्यासी रेणु देवी 3622 वोट से आगे, कांग्रेस उम्मीदवार वसी अहमद पीछे.
पश्चिम चंपारण में तीसरे राउंड
तीसरे राउंड में बेतिया विधानसभा से कांग्रेस प्रत्यासी वसी अहमद 709 वोट से आगे. नरकटियागंज विधानसभा से राजद प्रत्यासी दीपक यादव 119 वोट से आगे. लौरिया विधानसभा से बीजेपी प्रत्यासी विनय बिहारी 3272 वोट से आगे.
पश्चिम चंपारण में पहले राउंड की गिनती
पहले राउंड की गिनती में बगहा से कांग्रेस के जयेश मंगल सिंह आगे थे. लौरिया से बीजेपी के विनय बिहारी आगे थे. बेतिया में बीजेपी प्रत्यासी रेणु देवी 596 मतों से आगे थी.
- पटना के दानापुर सीट पर 10 राउंड की गिनती पूरी
राजद के रीतलाल यादव 41031 वोट - भाजपा के रामकृपाल यादव 30992 वोट
- राजद 10039 वोट से आगे
- पटना के विक्रम विधानसभा सीट पर 13 राउंड की गिनती पूरी
भाजपा 3973 वोट से आगे - भाजपा के सिद्धार्थ सौरभ- 43008
- कांग्रेस के अनिल सिंह- 39035
अनंत सिंह 11045 वोटों से आगे
पांचवें राउंड की गिनती के बाद बाढ़ विधानसभा सीट पर राष्ट्रीय जनता दल के करणवीर सिंह यादव 2113 वोटो से आगे चल रहे हैं. 7वें राउंड की गिनती के बाद मोकामा विधानसभा सीट पर जनता दल यूनाइटेड के अनंत सिंह 11045 वोटों से आगे चल रहे हैं. मनेर विधानसभा सीट पर राष्ट्रीय जनता दल के भाई वीरेंद्र 9000 वोटों से आगे चल रहे हैं. सातवें में राउंड की गिनती के बाद पटना साहिब सीट पर रत्नेश कुशवाहा 7 000 वोटों से आगे चल रहे हैं.
बेलागंज से जेडीयू की मनोरमा देवी आगे
गया में बीजेपी के प्रेम कुमार, हम के अनिल कुमार, वजीरगंज से कांग्रेस के अवधेश सिंह, गुरुआ से बीजोपी उपेन्द्र प्रसाद, बेलागंज से जेडीयू की मनोरमा देवी आगे चल रही हैं. प्रेम कुमार को 5493, अजय कुमार को 3128, अनिल कुमार को 2688, अवधेश सिंह को 3587, उपेन्द्र प्रसाद को 2360, मनोरमा देवी को 5059 वोट मिले हैं.
राघोपुर सीट से तेजस्वी यादव पीछे
राघोपुर सीट से महागठबंधन के सीएम फेस तेजस्वी यादव पीछे हो गए हैं. हालांकि सुबह से वह बढ़त बनाए हुए थे. वहीं लखीसराय से फिलहाल डिप्टी सीएम और बीजेपी प्रत्याशी विजय कुमार सिन्हा पीछे हैं.
पांचवे राउंड राउंड में कौन आगे कौन पीछे
पांचवे राउंड के गिनती के बाद मोकामा विधानसभा सीट पर जनता दल यूनाइटेड के अनंत सिंह 5546 वोटों से आगे चल रहे हैं. आठवें राउंड की गिनती के बाद विक्रम विधानसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी सिद्धार्थ सौरभ 2907 मतों से आगे हो गए हैं. बाढ़ विधानसभा सीट पर राष्ट्रीय जनता दल के करणवीर सिंह यादव 4412 वोटों से आगे चल रहे हैं. भाजपा के सियाराम सिंह चौथे राउंड के बाद पीछे हो गए हैं. विक्रम विधानसभा सीट पर सिद्धार्थ सौरभ 3483 वोटो से आगे चल रहे हैं. राष्ट्रीय जनता दल के अनिल कुमार पीछे हो गए हैं. दीघा विधानसभा सीट पर संजीव चौरसिया 13000 मतों से आगे चल रहे हैं. दानापुर विधानसभा सीट से राष्ट्रीय जनता दल के रेट लाल यादव 15426 वोटो से आगे चल रहे हैं. भाजपा के रामकृपाल यादव पीछे हो गए हैं. फतुहा विधानसभा सीट पर राष्ट्रीय जनता दल के रामानंद यादव 23 वोटों से आगे चल रहे हैं. दानापुर विधानसभा सीट पर राष्ट्रीय जनता दल के रीतलाल यादव 22956 वोटों से आगे चल रहे हैं.
पांचवे राउंड में भी रीतलाल यादव आगे
कुम्हरार विधानसभा सीट पर भाजपा के संजय गुप्ता 9698 मतों से आगे चल रहे हैं, दानापुर विधानसभा सीट पर राष्ट्रीय जनता दल के रीतलाल यादव पांचवे राउंड की गिनती के बाद 16539 वोटों से आगे चल रहे हैं. मोकामा विधानसभा सीट पर अनंत सिंह 5544 वोटों से आगे चल रहे हैं. बख्तियारपुर विधानसभा सीट पर छठे राउंड की गिनती के बाद लोक जनशक्ति पार्टी के अरुण कुमार 7261 मतों से आगे चल रहे हैं. फुलवारी विधानसभा सीट पर जनता दल यूनाइटेड के श्याम रजक 3468 वोटों से आगे चल रहे हैं.
BJP के नितिन नवीन को 11976 वोट
चौथे राउंड की गिनती में बख्तियारपुर से लोजपा के अरुण कुमार को 15775 वोट मिले हैं. वहीं राजद के अनिरुद्ध कुमार को 8803 वोट, लोजपा 6972 वोट से आगे हैं. मसौढ़ी में जदयू के अरुण मांझी को 14216 वोट, राजद की रेखा देवी को 10108 वोट. जदयू 4108 वोट से आगे हैं. पटना जिला के मोकामा विधानसभा सीट के चौथे राउंड की गिनती पूरी हो गई है. जदयू के अनंत सिंह को 15034 वोट, राजद की वीणा देवी को 13003 वोट, जदयू 2031 वोट से आगे हैं. पटना जिले के कुम्हरार विधानसभा सीट पर भाजपा के संजय गुप्ता को 13502 वोट, कांग्रेस के इंद्रदीप चंद्रवंशी को 5911 वोट मिले हैं. भाजपा 7591 वोट से आगे है. बांकीपुर विधानसभा सीट से चार राउंड की गिनती पूरी हो गई है. बीजेपी के नितिन नवीन को 11976 वोट, राजद की रेखा गुप्ता को 2747 वोट मिले हैं. नितिन नवीन आगे चल रहे हैं.
पटना साहिब से कांग्रेस के शशांत शेखर आगे, बीजेपी के रत्नेश कुशवाहा को पछाड़ा
तीसरे राउंड की गिनती पूरी हो गई है. पटना साहिब विधानसभा से कांग्रेस शशांत शेखर कांग्रेस आगे हैं. शशांत शेखर कांग्रेस को 11687, बीजेपी के रत्नेश कुशवाहा को 8953 वोट मिले हैं. पटना जिले के फतुहा विधानसभा सीट पर तीन राउंड की गिनती पूरी हो गई है. राजद के रामानंद यादव को 9627 वोट और लोजपा की रूपा कुमारी 8953 को वोट मिले हैं.



































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































