राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क।
हरदोई: चार दिन पहले पुरानी रंजिश के चलते अतरौली थाना क्षेत्र के ग्राम कोरौंध में एक युवक को पीट-पीट कर मरणासन्न किया गया था। 24 घंटे से अधिक समय बीतने के बाद युवक की मौत हो गई, लेकिन अतरौली पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। पोस्टमार्टम के बाद शव लेकर परिजनों ने जैसे ही घर की ओर रुख किया, पुलिस ने शव को अतरौली थाने के बार्डर पर रोक लिया। कार्रवाई न होने और शव लाने से रोके जाने पर परिजनों ने थाने पर जाकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। आरोप है कि पुलिस राजनैतिक दबाव में आकर मामला दबाने की कोशिश कर रही है। शव वाहन को बार्डर पर रोके जाने से सड़क पर जाम भी लग गया। सीओ सण्डीला मौके पर पहुंचे, लेकिन परिजनों ने अतरौली चौराहा तक जाम लगाया। पुलिस की लापरवाही पर परिजनों ने कड़ी नाराजगी जताई।