राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क।
माधौगंज हरदोई। कस्बे के मुहल्ला गोखले नगर के फूलमती माता बाबा मंशा नाथ मंदिर को चोरों ने निशाना बना लिया है। चोर मंदिर से एक घण्टा व दान पेटिका का ताला तोड़कर उसके रुपए ले गए।
फूलमती माता मंशा नाथ मंदिर में सोमवार की सुबह भक्त मन्दिर में पूजा करने पहुंचे तो हवनकुंड के ऊपर लगा 12 किलोग्राम वजन का घण्टा गायब था। वहीं दान पेटिका में लगा ताला टूटा पड़ा था। भक्तों द्वारा डाले गए उसके रुपए निकाल ले गए। चोरी की घटना से भक्तों की भीड़ लग गई। प्रभारी निरीक्षक धु्रव कुमार ने घटना की जानकारी ली। सभासद अमित गुप्ता ने बताया कि इस समय मंदिर चोरों के निशाने पर हैं। एक सप्ताह में मंदिरों में पांच चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं।