• July 18, 2024
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क।

लखनऊ ; सरोजनीनगर थाना क्षेत्र में दुष्कर्म का विरोध करने पर महिला की हत्या की गई थी। पुलिस ने इस ब्लाइंड मर्डर का खुलासा करते हुए आरोपी गांव के युवक को पकड़ लिया है। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है।


हत्या की यह वारदात सरोजनी नगर थाना क्षेत्र ग्राम रानपुर की है। 14 जुलाई की सुबह गांव में एक पानी से भरे गडृढे में एक महिला का शव मिला था। सूचना पर आला अधिकारी फारेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंच गई थी। शिनाख्त करने के बाद पुलिस ने शव पीएम को भेज दिया था। ब्लाइंड मर्डर के खुलासे के लिए कमिश्नर ने टीमों को लगाया था। टीमों ने जल्द की सफलता हासिल करते हुए मुख्य आरोपी गांव के ही विजय रावत के पुत्र सार्थक उर्फ सनी रावत को पकड़ लिया है। पूछताछ में आरोपी शनि ने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है। अधिकारियों ने खुलासा करते हुए बताया कि सनी नशे का आदी था। वारदात के दिन वह अपने गांव के ही एक दोस्त के साथ शराब पीकर आया। इसके बाद दोस्त घर चला गया। जबकि सनी के घर के पास वह महिला अकेले खड़ी मिली। आरोप है कि सनी से उसे बुरी नीयत से दबोच लिया और एक भूसे के कमरे में ले जाकर दुष्कर्म का प्रयास किया। आरोप है कि नशे में सनी ने लकड़ी आदि से वारकर उसे महिला को मौत के घाट उतार दिया। बाद में उसका शव पानी से भरे गडृढे में फेंक दिया। ताकि यह लगे की महिला की डूबने से मौत हुई है। पुलिस ने आरोपी का चालान कर दिया है। वहीं कमिश्नर ने खुलासा करने वाली टीम को 25000 का ईनाम देने की घोषणा की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *