राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क
हरदोई : आपको बताते चले बघौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत बघौली कस्बे में स्थित श्री तुलसी आश्रम भीठा बाबा मंदिर के महंत बाबा रामकृष्ण दास पर मंगलवार को रात के समय दबंगों ने हमला कर दिया। पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
पीड़ित रामकृष्ण दास के अनुसार बघौली कस्बे के सलीम मेडिकल स्टोर के सामने पहले से घात लगाकर बैठे संतोष सिंह, छविनाथ सिंह, वीरू सिंह, देवेंद्र गुप्ता और प्रवीण सिंह उर्फ फत्ते सिंह ने गाली गलौज करते हुए लाठी डंडे जानलेवा हमला कर दिया। थानाध्यक्ष बघौली विवेक वर्मा ने बताया कि तहरीर के आधार पर प्रकरण में पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। *रिपोर्टर -जितेश गुप्ता*