42 bottles of country liquor and 1 kg 700 grams of ganja recovered from the smuggler
  • July 22, 2025
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क हरदोई : कोतवाली क्षेत्र कछौना के अंतर्गत युवा पीढ़ी जल्दी से बड़े आदमी बनने के चक्कर में गलत कार्यों सट्टा, जुंआ व गांजा बिक्री  कार्यों में लिप्त हो जाते हैं। अपराध की दुनिया में शामिल हो जाते हैं। वर्तमान समय में कछौना क्षेत्र में कच्ची शराब, गांजा बिक्री, पशुपक्षियों का शिकार, सट्टा का कारोबार तेजी से फैल रहा है। जिसकी गिरफ्त में किशोर व युवा पीढ़ी तेजी से आ रही है। यह कारोबार को आसान तरीके से करने के लिए पत्रकारिता, राजनीतिक, सामाजिक संगठनों का चोला ओढ़ लेते हैं। जिसकी आड़ में गलत कार्य आसानी से अंजाम देते हैं। जिसका किसी दिन पर्दाफाश होता है। वह कानून के चुंगल में फंस जाते हैं। वह स्वयं व परिवार का भविष्य खराब कर देते हैं। कछौना कस्बा के इमली पुर निवासी कथित पत्रिका अक्षय कुमार औद्योगिक क्षेत्र में होटल का व्यवसाय करते हैं, जहां पर शराब व गांजा की बिक्री करते थे, यहां पर औद्योगिक क्षेत्र होने के कारण काफी मजदूरों का आवागमन रहता है, जो नशा व शराब के आदी होते हैं। इसी का फायदा यह होटल व्यवसायी उठाते हैं। कछौना पुलिस की टीम ने अक्षय कुमार को गलत व्यवसाय करते हुए पकड़ लिया। अभियुक्त के पास 42 जोशीला देसी शराब पौवा, एक किलो 700 ग्राम गांजा बरामद हुआ। संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर कछौना पुलिस ने न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेज दिया। इस कानूनी कार्यवाई से गांजा तस्करों व अवैध शराब माफियाओं व सट्टा माफियाओं में हडकंप मच गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *