राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क।
पाली, हरदोर्ई। पाली थाना क्षेत्र के ग्राम खेमपुर में हुए अमन हत्याकांड के मुख्य आरोपी रिजवान अली के निर्माणाधीन मकान पर प्रशासन ने बुलडोजर चलाया। इससे पहले प्रशासन ने नोटिस चस्पा कर आरक्षित भूमि पर किए गए कब्जे को हटाने की चेतावनी दी थी। वहीं इस कार्रवाई के बाद भी ग्रामीण संतुष्ट नजर नहीं आ रहे हैं।
बताते चलें कि बीती 29 जून की रात को पाली थाना क्षेत्र के खेमपुर गांव में रिजवान अली पुत्र अबरार अली ने गांव निवासी अमन पुत्र देव कुमार के घर पर अपने 6 अन्य साथियों सहित हमला बोल दिया था। आरोप है कि रिजवान अली ने अपने साथियों सहित लाठी डंडों से पीट-पीटकर अमन को मरणासन्न कर दिया था। अमन को इलाज के लिए लखनऊ के ट्रामा सेंटर भेजा गया, जहां उसकी मौत हो गई। घटना में अमन के परिवारीजन भी गंभीर रूप से घायल हुए थे। ग्रामीणों ने अमन का शव सड़क पर रखकर आरोपियों के घर पर बुलडोजर चलाई जाने की मांग की थी। इसके बाद क्षेत्रीय नेताओं के हस्तक्षेप के बाद शव का अंतिम संस्कार कराया गया था। इस मामले में अमन के चाचा जय किशोर ने रिजवान अली सहित सात नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने छह आरोपियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था। रविवार को लेखपाल व अन्य तहसील स्तरीय अधिकारियों की मौजूदगी में रिजवान अली के ग्राम सभा की आरक्षित भूमि पर अधबने मकान पर बुलडोजर चलाया गया। पुलसि की मौजूदगी में बाउंड्री वॉल को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया। वहीं ग्रामीणों ने इस कार्रवाई को महज दिखावा बताया है। उनकी मांग है कि गांव के अंदर रिजवान अली का जो मकान है उस पर बुलडोजर चलवाया जाए।