राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क
लखनऊ। एलएलबी की छात्रा का अपहरण कर उसके साथ छेड़छाड़ करने और रूपये छीनने के मामले में बीबीडी थाने में पांच के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। जिसमें एक युवती भी है।
बस्ती निवासी एक छात्रा लखनउ में रहकर एलएलबी कर रही है। बताते हैं कि छात्रा के दोस्त उसका अपहरण करके प्रतापगढ़ ले गए। जहां पर उन्होंने छात्रा के साथ छेड़छाड़ की और विरोध करने पर पीटा। आरोप है कि छात्रा के पास जो रूपये थे वह छीन लिए, साथ ही आनलाइन ट्रांसफर कराए। बाद में छात्रा को कमला तिराहे के पास छोड़कर फरार हो गए। इस मामले में बीबीडी थाने में युवती समेत पांच के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।



































































































































































































































































































