राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क।
मितौली खीरी। सर्पदंश से युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
थाना क्षेत्र के बिचपुरी निवासी 29 वर्षीय हरिशंकर पुत्र रामसेवक पाइप लाइन सही करने का काम करता था। रविवार को वह बराबर के ग्राम जिंदपुर में काम करने गया था। बताते हैं कि इस दौरान कहीं से सांप आा गया और उसने हरिशंकर को काट लिया। इसकी जानकारी होने पर मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में उसके साथी प्राइवेट अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां पर हालत में सुधार न होने पर हरिशंकर को सीएचसी ले जा रहे थे लेकिन रास्ते में ही जहर फैलने से उसकी मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं घटना की सूचना परिजनोें को मिली तो कोहराम मच गया। बताते हैं कि परिवार में उसकी पत्नी और तीन बच्चे हैं