
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क
नयी दिल्ली भारत में एक बार फिर कोरोना वायरस के मामलों में तेजी देखने को मिल रही है। देश में कोविड-19 के एक्टिव केस बढ़कर 2,710 तक पहुंच गए हैं, जिससे स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की चिंता बढ़ गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, केरल इस समय सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है, जहां 1,147 एक्टिव केस दर्ज किए गए हैं। इसके बाद महाराष्ट्र (424), दिल्ली (294), गुजरात (223), कर्नाटक और तमिलनाडु (148-148) और पश्चिम बंगाल (116) का स्थान है। बीते 24 घंटे में कोरोना से 7 लोगों की मौत हुई है। महाराष्ट्र में 2, जबकि दिल्ली, गुजरात, कर्नाटक, पंजाब और तमिलनाडु में 1-1 मौत दर्ज की गई है। दिल्ली में मौजूदा लहर में यह पहली मौत है। 30 मई 2025 को महाराष्ट्र में 84 नए कोविड केस सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, सभी संक्रमितों में लक्षण हल्के हैं। मुंबई में 32 और पुणे में 19 नए केस मिले हैं। जनवरी 2025 से अब तक राज्य में कुल 10,324 टेस्ट किए गए हैं, जिनमें से 467 एक्टिव केस हैं और 207 मरीज ठीक हो चुके हैं। स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि हालात अभी नियंत्रण में हैं, लेकिन मास्क, सैनिटाइजर और सोशल डिस्टेंसिंग जैसी सावधानियों को फिर से अपनाने की जरूरत है। खासतौर पर बुजुर्गों और बीमार लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।