
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क। नयी दिल्ली रविवार सुबह यात्रियों के लिए एक अप्रत्याशित स्थिति पैदा हो गई जब इंडिगो की पुणे से हैदराबाद जा रही फ्लाइट 6ई 6473 को हैदराबाद में हवाई यातायात की अधिकता के कारण विजयवाड़ा डायवर्ट कर दिया गया। विमान ने सुबह 8ण्43 बजे पुणे एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी और तय था कि यह हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरेगा। लेकिन जैसे ही विमान हैदराबाद के पास पहुँचाए वहां की हवाई सीमा में अत्यधिक विमानों की भीड़ के चलते पायलट ने सावधानी बरतते हुए मार्ग बदलने का फैसला लिया। फ्लाइट को विजयवाड़ा की ओर मोड़ दिया गया और वहां विमान पूरी तरह सुरक्षित तरीके से उतारा गया। यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा या खतरे का सामना नहीं करना पड़ा। सूत्रों के अनुसार विमान में किसी तकनीकी खराबी की कोई जानकारी नहीं हैए यह निर्णय केवल ट्रैफिक भीड़ को देखते हुए लिया गया। फ्लाइट से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि एक बार जब हैदराबाद एयरस्पेस में ट्रैफिक सामान्य हो जाएगाए तो फ्लाइट विजयवाड़ा से हैदराबाद के लिए फिर से उड़ान भरेगी। अभी तक इंडिगो एयरलाइन की ओर से इस पूरे घटनाक्रम पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। इसी हफ्ते एक अन्य घटना भी सामने आईए जिसमें कोलकाता से रांची जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6म् 6152 को रांची एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। इस बार कारण था विमान के आगे के टायर में संभावित खराबी। पायलट ने सावधानी बरतते हुए विमान को सुरक्षित रूप से लैंड कराया। शुरुआती रिपोर्टों में टायर पंचर होने की आशंका जताई गई थी लेकिन बाद में एयरपोर्ट अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि कोई गंभीर समस्या नहीं थी। यह पूरी तरह एहतियात के तौर पर लिया गया निर्णय था। इस कदम से यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित हुई और कोई अनहोनी नहीं घटी।