भारत के खिलाफ गुवाहाटी टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका ने 489 रन बनाए, जिसके जवाब में टीम इंडिया 201 रन पर सिमट गई. अफ्रीकी टीम की ओर से मार्कों यान्सन ने 6 विकेट निकाले. वहीं तीसरे दिन का खेल खत्म होने पर वॉशिंगटन सुंदर बोले अगल-अगल हालातों में दोनों टीमों की तुलना करना ठीक नही होती. भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) दूसरे टेस्ट की तीसरी दिन की खेल समाप्ति के बाद टीम इंडिया मुश्किल स्थिति में पहुंच गई है. दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 489 रन बना कर दबाव बनाया और जवाब में भारत सिर्फ 201 रन ही जुटा सका. मार्को यान्सन (Marco Jansen) ने शानदार गेंदबाजी करके मेजबानों की कमर तोड़ दी. भारतीय ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) ने दिन का खेल खत्म होने के बाद माना कि यान्सन ने सही समय पर विकेट लेकर टीम इंडिया की पारी को बुरी तरह झकझोर दिया. उन्होंने कहा कि दोनों टीमों की तुलना करना ठीक नहीं है क्योंकि हालात और खेल शैली अलग होती है.
भारत की पहली पारी बिखरी
भारत की पारी की शुरुआत से ही विकेट गिरते रहे. यशस्वी जायसवाल और वॉशिंगटन सुंदर ही 30 रन का आंकड़ा पार कर सके. दूसरे छोर से कोई बड़ी साझेदारी नहीं हुई जिससे टीम दबाव में आ गई. तेज गेंदबाजों की मददगार पिच पर भारतीय बल्लेबाज लय नहीं पकड़ सके और पूरी टीम 201 रन पर सिमट गई. भारत की निचली क्रम की बल्लेबाजी भी इस मैच में खास प्रदर्शन नहीं कर सकी जिससे पहली पारी में बढ़त लेने का मौका हाथ से निकल गया.
यान्सन की घातक गेंदबाजी
दक्षिण अफ्रीका के लिए यान्सन ने शानदार खेल दिखाया. उन्होंने 19.5 ओवर में सिर्फ 48 रन देकर छह विकेट चटकाए. खास बात यह रही कि उन्होंने चाय अवकाश से ठीक पहले और तुरंत बाद अहम विकेट लिए. इससे भारतीय बल्लेबाजी अचानक बिखर गई. सुंदर ने माना कि यान्सन ने दिल खोल कर गेंदबाजी की और लगातार अच्छी जगह पर गेंद डालकर दबाव बनाया. उन्हीं के स्पेल ने भारत की उम्मीदों को काफी नुकसान पहुंचाया.
दक्षिण अफ्रीका की मजबूत बल्लेबाजी
दक्षिण अफ्रीका ने इस मैच में बेहतरीन बल्लेबाजी की. सेनुरन मुथुसामी ने शतक जड़ा जबकि यान्सन ने 93 रन की महत्त्वपूर्ण पारी खेली. इसके अलावा मेहमान टीम के पांच बल्लेबाजों ने 30 से ज्यादा रन बनाए जिससे टीम को बड़ा स्कोर खड़ा करने में मदद मिली. भारतीय गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने मिलकर चार विकेट लिए लेकिन वे लगातार विकेट लेने में नाकाम रहे और 180 से ज्यादा रन दे बैठे.
टीम की तुलना पर बोले वॉशिंगटन सुंदर
दिन का खेल खत्म होने के बाद वॉशिंगटन सुंदर ने कहा कि दोनों टीमों के प्रदर्शन की सीधी तुलना करना सही नहीं है. उन्होंने कहा कि बल्लेबाज और गेंदबाज हर टीम में अलग होते हैं और हालात के अनुसार प्रदर्शन बदलता है. कभी भारतीय गेंदबाज सात आठ विकेट ले लेते हैं और कभी विपक्षी टीम को फायदा मिल जाता है. सुंदर ने कहा कि कई बार बल्लेबाज भी शानदार खेलते हैं जिससे गेंदबाजों को सफलता नहीं मिलती. हालांकि उन्होंने माना कि इस मैच में यान्सन ने हर महत्वपूर्ण मौके पर विकेट लेकर मैच की दिशा बदल दी.





























































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































