राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ । अयोध्या से डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने विपक्ष को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि SP-RJD व कांग्रेस सत्ता की भूख में संस्कारों को तिलांजलि दे चुके हैं। पीएम मोदी और उनकी मां का अपमान ना तो बिहार सहेगा और ना ही देश। उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक शनिवार को अयोध्या पहुंचे। यहां उन्होंने हाल ही में दिवंगत राम मंदिर ट्रस्ट के वरिष्ठ सदस्य और अयोध्या राज परिवार के मुखिया स्व. बिमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान उन्होंने बिमलेंद्र मोहन के योगदान को याद करते हुए कहा कि उनका जाना एक बड़ी क्षति है। मीडिया से बातचीत में डिप्टी सीएम ने कई अहम मुद्दों पर अपनी बात रखी। उन्होंने सबसे पहले बिहार की राजनीति पर विपक्ष को घेरा। उन्होंने कहा कि हाल ही में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए जिस तरह की अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया गया, वह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। इंडी गठबंधन के लोग लगातार भाषाई संयम खो रहे हैं। खासकर कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और आरजेडी सत्ता की भूख में भारतीय संस्कारों को तिलांजलि दे चुके हैं।
पीएम की मां को अपशब्द नहीं स्वीकार करेंगे देश के लोग
डिप्टी सीएम ने आगे कहा कि कभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए अपशब्द बोले जाते हैं, तो कभी उनकी दिवंगत मां के खिलाफ अभद्र भाषा का उपयोग किया जाता है। यहां तक कि गृहमंत्री अमित शाह को भी अशोभनीय शब्दों से नवाजा गया। इस तरह की भाषा को न भारत स्वीकार करेगा और न बिहार के लोग। पूरा देश प्रधानमंत्री मोदी के साथ खड़ा है। विपक्ष केवल फ्रस्ट्रेशन में इस तरह की हरकतें कर रहा है।
अपने गिरेबान में झांके अखिलेश…
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर भी डिप्टी सीएम ने निशाना साधा। कहा कि उन्हें अपने गिरेबान में झांकना चाहिए। जनता की समस्याओं से उनका कोई सरोकार नहीं है। सत्ता को केवल परिवार तक सीमित करना उनका मकसद रहा है। संभल हिंसा पर उन्होंने कहा कि रिपोर्ट पेश कर दी गई है। अब कानून के तहत सख्त कार्रवाई होगी।
अब बांके बिहारी कॉरिडोर का सपना साकार करने का वक्त
मथुरा से जुड़े प्रश्न पर उप मुख्यमंत्री ने कहा कि जैसे अयोध्या में भव्य राम मंदिर और वाराणसी में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का निर्माण हुआ है। वैसे ही अब सभी चाहते हैं कि बांके बिहारी कॉरिडोर भी जल्द साकार स्वरूप में हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *