E-rickshaw thief arrested, police laid a trap at Mirzanagar intersection!
  • May 6, 2025
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क लखनऊ : अलीगंज इलाके में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी! रोज़ की तरह गश्त पर निकली थाना स्थानिय पुलिस टीम ने मिर्ज़ानगर चौराहे के पास एक ई-रिक्शा चोर को रंगे हाथों दबोच लिया। दरअसल, पुलिस को पहले से ही सूचना मिली थी कि एक चोरी का ई-रिक्शा साईं मंदिर की ओर से आ रहा है। खबर मिलते ही पुलिस टीम ने फुर्ती दिखाई और एक संदिग्ध युवक को ई-रिक्शा समेत धर दबोचा।

पूछताछ में युवक ने कबूला कि वह ई-रिक्शा चोरी करके ले जा रहा था। आरोपी की पहचान राम गुमान उर्फ़ प्रमोद गुमान के रूप में हुई, जो बाराबंकी जिले के चिंदना गांव का रहने वाला है और वर्तमान में लखनऊ के कल्याणपुर थाना क्षेत्र में रह रहा था। पुलिस ने आरोपी से चोरी किया गया ई-रिक्शा भी बरामद कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *