राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क शाहजहांपुर : उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के थाना कांट क्षेत्र स्थित रतनापुल गांव में मामूली कहासुनी ने हिंसक रूप ले लिया। गाली-गलौज के विवाद में दो पक्ष आमने-सामने आ गए और देखते ही देखते लाठी-डंडे और धारदार हथियार चलने लगे। इस खूनी संघर्ष में दोनों पक्षों के एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
घटना 25 मई की रात की है। गांव निवासी सुभाष चंद्र ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह अपने घर के बाहर खड़े थे, तभी दूसरे पक्ष के रोहित ने आकर गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर रोहित ने अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर सुभाष के परिवार पर लाठी-डंडों और धारदार हथियार से हमला कर दिया। इस हमले में सुभाष के चाचा ओमकार, भाई जोगेंद्र, छोटे भाई रामलखन और चाची सुनीता सहित कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। कुछ घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि कुछ को लखनऊ रेफर किया गया है। पुलिस ने इस पक्ष के पांच लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
वहीं, दूसरे पक्ष के रोहित ने भी पुलिस को तहरीर दी है। रोहित का आरोप है कि गांव के गंगाचरन ने शराब के नशे में गाली-गलौज की और विरोध करने पर अपने साथियों के साथ मिलकर हमला कर दिया। इस हमले में रोहित, रामकिशोर, अमित, श्यामु और राजकुमार घायल हो गए। पुलिस ने इस पक्ष से जुड़े 16 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।
वायरल वीडियो में दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट होते हुए देखा जा सकता है। लाठी-डंडों से लैस लोग एक-दूसरे पर टूट पड़े और गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और दोनों पक्षों से पूछताछ की जा रही है।

































































































































































































































































































