
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क लखनऊ : लखनऊ पुलिस ने 10 महीने पहले गोमतीनगर से चोरी हुई स्कूटी बरामद करते हुए शातिर चोर सायमन मोरार को गिरफ्तार कर लिया। 18 मई 2023 को स्कूटी चोरी की शिकायत दर्ज हुई थी, जिसके बाद पुलिस जांच में जुटी थी। 23 मार्च 2025 को वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने संदिग्ध को रोका और पूछताछ में चोरी का खुलासा हुआ। आरोपी के कब्जे से होंडा एक्टिवा (UP32HR-9258) बरामद की गई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया, साथ ही उसके आपराधिक इतिहास की जांच जारी है।