The accused arrested in the theft case of the city's famous Atul Jewelers, the goods also recovered
  • May 28, 2025
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क हरदोई : शिवम कपूर पुत्र आलोक कपूर निवासी सिनेमा रोड़, कोतवाली शहर जनपद हरदोई द्वारा थाना कोतवाली शहर पर तहरीर दी गई कि बालकृष्ण पाण्डेय पुत्र ईश्वरदीन पाण्डेय, अतुल ज्वेलर्स की दुकान पर काफी समय से काम करता था जिसके द्वारा दुकान में रखे आभूषण चोरी कर लिये गये हैं इस सूचना के आधार पर पुलिस ने बालकृष्ण पाण्डेय पर मुकदमा पंजीकृत किया जांच के दौरान इसमे शामिल रवि की भी जानकारी पुलिस को हई इस पूरी कार्यवाही में पुलिस ने अभियोग में बालकृष्ण पाण्डेय पुत्र ईश्वरदीन पाण्डेय निवासी सराय थोक पश्चिमी थाना कोतवाली शहर जनपद हरदोई के कब्जे से 25 लाख रुपये नकद व 595.93 ग्रा0 सोने के टुकडे व रवी ज्वेलर्स पुत्र इच्छाराम वर्मा निवासी भूसा मण्डी मुन्नेमिया चौराहे के पास से 11 लाख 62 हजार रुपये नगद व 369.58 ग्राम सोने के आभूषण व सोने के टुकडे प्राप्त हुए है पुलिस ने इन्हें भी गिरफ्तार कर लिया है पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तों से पूछताछ के दौरान ज्ञात हुआ कि अभियुक्त बालकृष्ण पाण्डेय वादी की दुकान में पिछले 20 वर्षों से कार्यरत था। जिसके द्वारा दुकान से धीरे-धीरे आभूषण चोरी किये गये हैं अभियुक्त बालकृष्ण पाण्डेय चोरी किये आभूषणों को अभियुक्त रवीन्द्र कुमार को बेच दिया करता था गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में
प्र०नि० संजय कुमार त्यागी,उ0नि0 महेश कुमार , उ०नि० रंजीत सिंह थाना कोतवाली की पुलिस टीम ने इस बड़ी चोरी का पर्दाफाश किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *