
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क लखनऊ : महानगर थाना क्षेत्र में शादी का झांसा देकर नाबालिग को भगाने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी दीपक कुमार (27 वर्ष), निवासी सहबान टोला, चिलबिला, थाना कोतवाली नगर, जिला प्रतापगढ़ है, जो सिलाई का काम करता है।
घटना 12 मार्च 2025 की है, जब आरोपी ने वादी मुकदमा की नाबालिग बहन को शादी का झांसा देकर बहला-फुसलाकर भगा लिया था। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
पुलिस जांच में आरोपी का नाम सामने आने के बाद, महानगर पुलिस ने पीड़िता को सकुशल बरामद कर लिया और दीपक कुमार को गिरफ्तार कर लिया।