• August 21, 2024
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क

हरदोई। विवाहिता का अश्लील वीडियो बनाकर ससुरालियों ने उसे वायरल करने की धमकी दी। विवाहिता ने विरोध किया तो ससुरालियों ने इस कदर पीटा कि उसकी मौत हो गई। मायके वालों की तरफ से रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपी पति व ससुर को गिरफ्तार कर लिया है।


मल्लावां कोतवाली क्षेत्र के गोसवा गांव में बीते शनिवार को एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। इसके बाद विवाहिता के पिता जाकिर हुसैन पुत्र गौश अली मोहल्ला सरोजिनी नगर थाना बांगरमऊ जनपद उन्नाव ने 18 अगस्त को मल्लावां कोतवाली में प्रार्थना पत्र दिया था। जिसमें जाकिर का कहना था कि उसने अपनी पुत्री गुलसबी  का विवाह दिनांक 14 जून 2020 को तालिब पुत्र मोहम्मद शेर निवासी गोसवा थाना मल्लावां के साथ किया था। निकाह के वक्त हैसियत के अनुसार दहेज भी दिया था। इसके बाद भी ससुराली उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे। जानकारी होने पर मायके वालों ने बीच में पड़कर मामले को निपटाने का प्रयास भी किया। आरोप है कि इस बीच विवाहिता के जेठ महबूब ने उसका नहाते हुए का वीडियो बना लिया। बाद में ससुराली उसे वायरल करने की धमकी देने लगे। आरोप है कि जब गुलसबी ने विरोध किया तो ससुरालियों ने इसकदर पीटा की उसकी जान चली गई। इस मामले में पुलिस ने पति तालिब, ससुर मोहम्मद शेर, सास साहिबा ,जेठ महबूब, ननद रेशमा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली थी। इस मामले में पुलिस ने ससुर मोहम्मद शेर व पति तालिब को गिरफ्तार कर लिया है। कोतवाल अनिल कुमार सैनी ने बताया कि अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *