राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क।
हरिद्वार। करीब बीस साल से पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा बैंक में डकैती डालने वाले आरोपी को आखिरकार एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी लंबे समय से तमिलनाडु के विशाखापटनम में सड़क किनारे कपड़े बेचता मिला। आरोपी पर उत्तराखंड सरकार ने एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया था। आरोपी का चालान कर दिया गया हैै।
उत्तराखंड एसटीएफ के एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि वर्ष 2004 में हरिद्वार स्थित इलाहाबाद बैंक में डकैती की वारदात हुई थी। हथियारों से लैस कुछ बदमाशों ने बैंक स्टॉफ को बंधक बनाकर करीब दस लाख रुपये लूट लिए थे। घटना के एक महीने के बाद पुलिस मुठभेड़ में मुख्य आरोपी टीपू यादव की मौत हो गई थी। जबकि अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया था। जबकि बिहार के जिला पटना के ग्राम खेरकैमा निवासी उदय उर्फ विक्रांत पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था। पुलिस ने उसे काफी तलाश किया लेकिन सफलता नहीं मिली। जिस पर उदय के घर की कुर्की करने के साथ ही उस पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित कर दिया गया था। एसएसपी ने बताया कि करीब बीस साल बाद जानकारी मिली कि उदय तमिलनाडु के विशाखापटनम में कपड़े बेच रहा है। घटना के बाद वह भेष बदलकर अपने भाई के साथ वहां चला गया था। इस सूचना के टीम ने वहां पर दबिश देकर आरोपी उदय को गिरफ्तार कर लिया।



































































































































































































































































































