• July 19, 2024
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क।

माधौगंज हरदोई ; खेत की रखवाली कर रहे किसान की मालगाड़ी की चपेट में आने से मौत हो गई। हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। 

थाना क्षेत्र के गांव नेवादा गब्भी निवासी मोहनलाल उर्फ मटरू 35 वर्ष पुत्र छंगा अपने खेत मे लगी धान की फसल को आवारा पशुओं से बचाने के लिए गुरुवार की रात को गया था। रात लगभग 10 बजे वह रेलवे ट्रैक पर लेटकर सो गया। उसी समय निकली मालगाड़ी की चपेट में वह आ गया। गांव वालों ने बताया कि मालगाड़ी के ड्राइवर ने स्टेशन मास्टर को घटना की सूचना दी। सूचना पर पहुंचे परिजन उसे गंभीर हालत में लेकर सीएचसी पहुंचे। जहां से पहले उसे जिला अस्पताल फिर लखनऊ मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। जहां पर उसकी मौत हो गई। मृतक की पत्नी ज्ञानवती और बच्चों का बुरा हाल है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *