राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क।
बावन, हरदोई ; घर में घुसकर छेड़छाड़ और मारपीट करने के मामले में रिपोर्ट दर्ज होने के बाद भी आरोपी पुलिस के हत्थे नहीं लगे हैं। जिससे पीड़ित परिवार दहशत में हैं। उन्होंने आला अधिकारियों से वांछितों को गिरफ्तार करने की मांग उठाई है।
मामला थाना लोनार के कस्बा बावन का है। स्थानीय निवासी पप्पू कश्यप का कहना है कि 17 जुलाई को उसकी पत्नी व बच्चों के साथ घर पर थी। आरोप है कि तभी कस्बे के ही विकास, बड़ी यादव व रंजीत यादव उसके घर में घुस आए। तीनों ने बुरी नीयत से उसकी पत्नी को दबोच लिया। विरोध करने पर तीनों ने मारपीट की। पीड़ित के अनुसार शाम को जब वह घर आया तो पत्नी ने पूरे मामले की जानकारी दी। जिस पर वह परिवार संग रिपोर्ट दर्ज कराने चौकी जा रहा था। आरोप है कि रास्ते में तीनों ने फिर उसे रोक लिया। आरोपियों ने धमकाते हुए उसके साथ मारपीट की। बाद में उसने किसी तरह से आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट तो दर्ज करा दी लेकिन पुलिस अभी तक खाली हाथ हैं। आरोपी अभी भी खुलेआम घूम रहे हैं। जिससे उसका परिवार दहशत में हैं। पीड़ित ने जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग उठाई है