
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ । एक राजनीतिक रोड शो में अप्रत्याशित मोड़ तब आया जब कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हाल ही में बिहार के दरभंगा के एक ढाबा मालिक को एक बिल्कुल नई पल्सर 220 बाइक उपहार में दी, जिसकी मोटरसाइकिल एक रैली के दौरान गायब हो गई थी।यह घटना 27 अगस्त को हुई, जब राहुल गांधी अपनी मतदाता अधिकार यात्रा के तहत दरभंगा में एक रोड शो और रैली कर रहे थे। इस दौरान, सुरक्षाकर्मियों ने ढाबे के पास खड़ी कई बाइकें जब्त कर लीं। इनमें ढाबे के मालिक शुभम की एक पल्सर 220 भी शामिल थी।कांग्रेस ने ‘एक्स’ पर शुभम सौरभ की एक वीडियो पोस्ट की है, जिसने अपनी आपबीती सुनाई और गर्व से अपनी मोटरसाइकिल की चाबी दिखाई, जिसे खुद राहुल गांधी ने उन्हें सौंपा है। सौरभ ने बताया, ‘‘जब राहुल गांधी दरभंगा में बाइक रैली निकाल रहे थे, तो मैंने अपनी मोटरसाइकिल उनके साथ चल रहे सुरक्षाकर्मियों को दे दी थी। बाद में जब मुझे पता चला कि मेरी मोटरसाइकिल कहीं खो गई है, तो मैं बहुत दुखी हुआ।’’उन्होंने बताया, ‘‘दो दिन पहले, मुझे किसी अनजान व्यक्ति का फ़ोन आया। उसने कहा कि राहुल गांधी एक सितंबर को पटना में मुझे एक नयी मोटरसाइकिल भेंट करना चाहते हैं।’’ युवक ने यह खबर अपने पिता को बताई। हालांकि, शुरू में तो दोनों को इस बात पर यकीन नहीं हुआ, लेकिन उन्होंने तय किया कि जिस दिन राहुल गांधी ‘वोटर अधिकार यात्रा’ का समापन करेंगे, उसी दिन वे पटना जाएंगे।उन्हें ‘आयकर गोलम्बर’ पर इंतजार करने के लिए कहा गया, जहां गांधी मैदान जाते समय लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल युवक को चाबियां सौंपने के लिए कुछ देर रुके। सौरभ ने कहा, ‘‘मुझे उसी मॉडल की बिल्कुल नयी मोटरसाइकिल मिलने की खुशी है, जो मैंने खो दी थी। इतने बड़े नेता के इस कदम से मैं अभिभूत हूं।गौरतलब है कि कांग्रेस की 14 दिवसीय, 1,300 किलोमीटर लंबी वोटरअधिकार यात्रा सोमवार को बिहार की राजधानी पटना में संपन्न हुई। राहुल गांधी द्वारा 17 अगस्त को सासाराम से शुरू की गई इस यात्रा का उद्देश्य बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के माध्यम से लोगों के मताधिकार पर कथित हमले को उजागर करना था। यह यात्रा राज्य के 38 जिलों में से 25 के 110 से अधिक विधानसभा क्षेत्रों से होकर गुज़री।