
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क शाहजहांपुर : पुलिस ने 25000 के इनामी बदमाश को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है । मुठभेड़ के दौरान बदमाश के दोनों पैर में गोली लगी है गोली लगने से घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुठभेड़ के दौरान एक सिपाही भी घायल हुआ है ।आपको बता दे 28 4 2025 को थाना चौक कोतवाली क्षेत्र के अजीजगंज मोहल्ले में पुरानी रंजिश के चलते बदमाश शेरू ने अपने साथियों के साथ मिलकर एक परिवार पर हमला बोल दिया था लाठी डंडों से मारपीट के बाद तीन भाइयों को गोली मार दी थी गोली लगने से एक भाई की इलाज के दौरान मौत हो गई दो भाई अभी भी जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं घटना के बाद आरोपी बदमाश फरार चल रहा था पुलिस ने बदमाश पर 25000 का इनाम घोषित किया था देर रात मुखविर की सूचना पर इनामी बदमाश को चौक कोतवाली पुलिस और एसओजी पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार करने की कोशिश की बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी जवाबी फायरिंग में बदमाश के दोनों पैर में गोली लग गई वहीं बदमाश की फायरिंग में एक सिपाही भी घायल हो गया। घायल बदमाश शेर और सिपाही को मेडिकल कॉलेज शाहजहांपुर में भर्ती कराया गया है जहां बदमाश का इलाज चल रहा है।