Big success of Chowk police: Employee who absconded after stealing jewellery arrested, 1.269 kg silver jewellery recovered
  • April 8, 2025
  • kamalkumar
  • 0


राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क  लखनऊ :  थाना चौक क्षेत्र में स्थित एक ज्वेलरी शोरूम से कीमती चांदी के आभूषण चुराकर फरार हुए कर्मचारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अभियुक्त से 13 जोड़ी चांदी की पायल, कुल वजन 1 किलो 269 ग्राम बरामद की गई है।

10 मार्च 2025 को ज्वेलरी दुकान संचालक अजीत कुमार द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि उनका कर्मचारी अंशु शुक्ला उर्फ अंशु पुत्र गंगा शंकर शुक्ला, निवासी सीतापुर, दुकान से लगभग 9 किलो 430 ग्राम चांदी के आभूषण लेकर फरार हो गया है। इस पर थाना चौक में मुकदमा पंजीकृत किया गया था।

पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर 7 अप्रैल 2025 को अंशु शुक्ला को आशियाना बिल्डिंग पार्किंग के पास से गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त के पास से 13 जोड़ी चांदी की पायल (वजन 1 किलो 269 ग्राम) बरामद की गई है। शेष आभूषणों की बरामदगी और जांच की प्रक्रिया जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *