Lucknow Police arrested two vicious mobile snatchers, recovered stolen goods
  • March 9, 2025
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क  लखनऊ :  ठाकुरगंज के दीप पैलेस के पास मोबाइल स्नैचिंग में शामिल दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। घटना 19 जनवरी 2025 की है, जब बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों ने तबस्सुम नामक महिला से रेडमी 12 प्रो मोबाइल छीन लिया। इस मामले में चौक थाना में IPC धारा 304(2) के तहत केस दर्ज किया गया था।

7 मार्च 2025 को सर्विलांस की मदद से पुलिस ने अभियुक्त मोहम्मद मुजीब (19) निवासी हरदोई और यश मिश्रा (24) निवासी ठाकुरगंज को हुसैनाबाद इंटर कॉलेज के पास से गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी किया गया मोबाइल और वारदात में इस्तेमाल बाइक बरामद की।

दोनों अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास रहा है। मुजीब के खिलाफ टालकटोरा और मड़ियांव थाने में लूट के मामले दर्ज हैं, जबकि यश पर ठाकुरगंज में अपहरण के केस चल रहे हैं। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *