One land sold twice! Fraudsters' double game exposed
  • April 9, 2025
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क  लखनऊ :  गोसाईगंज से आई हैरान कर देने वाली कहानी — एक ही ज़मीन को दो बार बेचने की साजिश रची गई, और पैसे भी ठिकाने लगा दिए गए! लेकिन कानून के लंबे हाथों से बच न सके धोखेबाज़!

गोसाईगंज थाना क्षेत्र में एक ज़मीन को लेकर ऐसा फर्जीवाड़ा सामने आया है, जो किसी बॉलीवुड स्क्रिप्ट से कम नहीं है। अमर सिंह नामक व्यक्ति ने जब 11 मार्च 2025 को थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उन्होंने 12 लाख रुपये में एक ज़मीन खरीदी है, तो पुलिस को शक हुआ कि कहानी में कुछ गड़बड़ है।

जांच में हुआ बड़ा खुलासा!

मालूम चला कि जिस ज़मीन को अमर सिंह ने 2025 में खरीदा, उसे पहले ही 2017 में किसी और के नाम बेचा जा चुका था! और बेचने वाले भी वही — शंकरलाल और उनके बेटे सूरज पाल उर्फ़ दिलीप कुमार!

इस डबल रोल की असली फिल्म तब खुली जब पीड़ित को पता चला कि ज़मीन के बदले में उन्हें 12 लाख रुपये की चपत लग चुकी है। आरोपी शंकरलाल ने 5 लाख रुपये नकद लिए, 3 लाख बैंक से, और बाकी 4 लाख UPI से ठिकाने लगाए। गजब तो ये कि पूरे सौदे को रजिस्ट्री ऑफिस से भी पास करा दिया गया।

पुलिस ने दबोचे मास्टरमाइंड

जैसे ही पुलिस को पक्के सबूत मिले, 08 अप्रैल 2025 को शंकरलाल और सूरज पाल को गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया। दिलीप कुमार की गिरफ्तारी के प्रयास भी तेज़ी से जारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *