
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क लखनऊ : थाना माल पुलिस की सक्रियता और सतर्कता एक बार फिर रंग लाई। वांछित वारंटी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने एक नामज़द आरोपी मयंके शेखर सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी लंबे समय से वारंट के बावजूद फरार चल रहा था।
क्या है मामला:
42 वर्षीय मयंके शेखर सिंह पुत्र शार्दूल विक्रम सिंह निवासी ग्राम मसीहात रतन, थाना माल, लखनऊ के खिलाफ वर्ष 2014 में विभिन्न गंभीर धाराओं—147, 323, 504, 506 और 452 के तहत मुकदमा दर्ज था। कोर्ट द्वारा जारी वारंट के क्रम में पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी अपने घर पर मौजूद है। पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे धर दबोचा।
गिरफ्तारी के बाद की कार्रवाई:
गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है और विधिक प्रक्रिया आगे बढ़ाई जा रही है।
पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ ने कहा है कि ऐसे अभियुक्तों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा, जिससे क्षेत्र में कानून-व्यवस्था और बेहतर बनाई जा सके।