
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क शाहजहांपुर : एडीएम अरविंद कुमार किसी भी शिकायत को हल्के में नहीं लेते,छोटी से छोटी शिकायत पर तत्काल प्रभाव से मौके पर पहुंच कर जांच करते है।इसी कड़ी में डीएम धनमेंद्र प्रताप सिंह के दिशा निर्देशन में शिकायत के आधार पर तहसील पुवायां के ग्राम महुआ पाठक में निर्माणाधीन अंत्येष्टि स्थल के निर्माण कार्य में घटिया सामग्री प्रयोग किए जाने की शिकायत पर सुबह तड़के ही मौके पर जांच करने पहुंच गए । एडीएम अरविंद कुमार ने निर्माण कार्य में इस्तेमाल की जा रही ईट, सरिया,सीमेंट की गुणवत्ता में कमी पाई।मौके पर मिली कोई भी निर्माण सामग्री गुणवत्ता पूर्वक नहीं मिली।इस पर एडीएम ने कड़ी आपत्ति जताते हुए ग्राम विकास अधिकारी, जेई, आरइडी को निर्माण कार्य के सम्बन्ध मेज़रमेंट,बुक,स्टीमेट, टेक्निकल स्वीकृति आदि के साथ तलब कर लिया।साथ ही अग्रिम आदेशों तक निर्माण कार्य में रोक लगा दी। एडीएम अरविंद कुमार ने बताया कि वर्ष 2024.25 में जनपद में 17 अंत्येष्टि स्थलों का निर्माण कार्य चल रहा है।किसी कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।