• July 29, 2025
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क हरदोई : जिलाधिकारी अनुनय झा ने बताया कि नागरिक सुरक्षा अनुभाग, लखनऊ के निर्देशानुसार जनपद में नागरिक सुरक्षा कोर के विभिन्न पदों पर स्वयंसेवकों की अवैतनिक भर्ती की जा रही है। यह भर्ती चीफ वार्डन, डिप्टी चीफ वार्डन, डिवीजनल वार्डन (आरक्षित), डिप्टी डिवीजनल वार्डन (आरक्षित), घटना नियंत्रण अधिकारी, पोस्ट वार्डन, डिप्टी पोस्ट वार्डन, रोस्टर वार्डन तथा संदेशवाहक जैसे पदों के लिए होगी। कुल 268 पदों पर नियुक्ति होनी है, जिसमें युद्ध, आपदा प्रबंधन व अन्य आपात स्थितियों में जनसामान्य की सुरक्षा, संपत्ति की रक्षा और मनोबल बनाए रखने की जिम्मेदारी होगी।

उन्होंने बताया कि इन पदों पर इच्छुक स्वयंसेवकों की आयु 18 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए और न्यूनतम शैक्षिक योग्यता हाई स्कूल रखी गई है। आवेदन पत्र 25 जुलाई से 5 अगस्त 2025 तक कलेक्ट्रेट स्थित न्याय सहायक पटल से प्राप्त किए जा सकते हैं। साथ ही सेना से सेवानिवृत्त व्यक्तियों को वरीयता दी जाएगी। यह अवसर समाज सेवा में रुचि रखने वाले नागरिकों के लिए एक बेहतरीन पहल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *