Review meeting of Jansatta Dal Democratic concluded
  • September 12, 2025
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क लखीमपुर खीरी : जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष महाराजा कुंवर रघुराज प्रताप सिंह “राजा भइया” के निर्देशानुसार जिले की समीक्षा बैठक पी.डब्ल्यू.डी. गेस्टहाउस, लखीमपुर खीरी में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष आशीष भदौरिया ने की। इस अवसर पर बड़ी संख्या में पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। बैठक में विशेष रूप से कुंवर अक्षय प्रताप सिंह “गोपाल भइया” (नेता, विधान परिषद एवं पूर्व सांसद प्रतापगढ़), राष्ट्रीय महासचिव डाॅ. कैलाशनाथ ओझा, प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक बाबागंज विनोद सरोज, प्रदेश प्रधान महासचिव बृजेश सिंह राजावत, प्रदेश अध्यक्ष (किसान प्रकोष्ठ) बलबीर सिंह, प्रदेश अध्यक्ष (युवा प्रकोष्ठ) बलबीर सिंह “शिवाजी”, प्रदेश महासचिव राणा अजय सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि एवं मंडल अध्यक्ष कुलदीप पटेल सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे। इसके अतिरिक्त प्रदेश कार्यालय प्रभारी हितेश प्रताप सिंह पंकज, अमित सिंह, ललित सिंह, विवेक चौहान, मो. सलीम, मो. आजम अली, अखिलेश त्रिपाठी, हरिओम, विशाल सिंह आदि गणमान्य कार्यकर्ता भी बैठक में शामिल हुए। बैठक में संगठन को और मजबूत बनाने तथा जिले में पार्टी की आगामी रणनीति पर विस्तार से चर्चा की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *