
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क लखीमपुर-खीरी : न्यू चिल्ड्रेंस वेलफेयर सोसाइटी द्वारा साईं मैरिज लॉन में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ शिक्षक बेणीराम श्रीवास्तव ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष नानक चंद्र वर्मा उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा व डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण और पूजन-अर्चन से हुआ। शिक्षिका नीलम तिवारी ने मां सरस्वती की वंदना प्रस्तुत की। कार्यक्रम का संचालन समिति के कोषाध्यक्ष महेंद्र वर्मा ने किया।
मुख्य अतिथि नानक चंद्र वर्मा ने कहा कि शिक्षक राष्ट्र का निर्माता होता है और अपने ज्ञान से संपूर्ण समाज को नई दिशा प्रदान करता है। कार्यक्रम अध्यक्ष बेणीराम श्रीवास्तव ने कहा कि शिक्षक भावी पीढ़ी को नई दिशा दिखाने के साथ समाज का दर्पण होता है। विशिष्ट अतिथि डॉ. सौरभ दीक्षित ने शिक्षकों को मूर्तिकार की संज्ञा देते हुए कहा कि वे विद्यार्थियों को एक नया आकार प्रदान करते हैं। समिति अध्यक्ष आलोक तिवारी ने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन पर प्रकाश डालते हुए अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए।
विशिष्ट अतिथि कनक तिवारी और डॉ. सुमेघा पटेल ने भी शिक्षकों की समाज निर्माण में महती भूमिका पर प्रकाश डाला। समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रमोद गुप्ता भोले, अशोक सक्सेना, अवधेश वर्मा एवं रामस्वरूप मिश्रा मौजूद रहे। इस अवसर पर समिति के उपाध्यक्ष मनोज वर्मा, सचिव धर्म विजय सिंह, ऑडिटर राजेश वर्मा, संदीप कुमार, नईम रहबर, अंकित वर्मा, वरुण देव पांडे, अनुपम गुप्ता, सुयश त्रिवेदी सहित विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य एवं बड़ी संख्या में शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।