Dozens of people from Palia participated in the Sikh conference of SP
  • September 14, 2025
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क लखीमपुर खीरी : समाजवादी पार्टी द्वारा लखनऊ स्थित प्रदेश कार्यालय में सिख सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें पलिया विधानसभा क्षेत्र से दर्जनों की संख्या में सिख समाज के लोगों ने भाग लिया।

सम्मेलन के दौरान ज़िला उपाध्यक्ष गुरप्रीत सिंह नन्नर ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को स्वर्ण मंदिर अमृतसर साहिब की अनुकृति भेंट की। इस अवसर पर अखिलेश यादव ने कहा कि पूरी दुनिया में इंसानियत की मदद के लिए सदैव तत्पर रहने वाली सिख कौ़म अपने आप में एक मिसाल है। उन्होंने सिख समाज के प्रतिनिधियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि 2027 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर सिख समाज का पूरा सम्मान रखा जाएगा। उन्होंने यह भी दोहराया कि समाजवादी पार्टी सदैव सिख समाज के साथ खड़ी है और खड़ी रहेगी। सम्मेलन में पलिया विधानसभा क्षेत्र से प्रदेश सचिव गुरप्रीत सिंह, जार्जी पिंटू चौधरी, गुरमीत सिंह धामी, कर्मपाल सिंह, गुरमेल सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *