राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क हरदोई : पाली आज पाली कस्बा और आसपास के खाद व्यापारियों ने भाजपा नेता कुलदीप मिश्रा की अगुवाई में खाद वितरण में हो रही समस्याओं को लेकर पाली के के आप पास के सैकड़ो व्यापारी लोग उपस्थित हुए भाजपा विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह उर्फ रानू को ज्ञापन दिया कुलदीप मिश्रा ने विधायक जी को अवगत कराया कि इस समय में रबी फसलों की बुवाई का सीजन चल रहा है। इस समय किसान आलू गन्ना गेहूं, सरसों, चना आदि की बुवाई के लिए डीएपी खरीदने में लगे हुए है ताकि उन्हें फसल की अच्छी पैदावार मिल सके। लेकिन इस समय मांग अधिक होने से किसानों को सहकारी समितियों व सरकारी खाद वितरण केंद्रों पर डीएपी खरीदने के लिए लाइन में लगना पड़ा रहा है। किसानों को डीएपी खाद को लेकर कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ा रहा है क्यों कि सरकार की गाइडलाइन के कारण दुकानदार भाइयों को खाद बेचने में बहुत दिक्कत हो रही है उसके पीछे का कारण या है की बहुत से ऐसे किसान है जिनके पास खेत तो है लेकिन उनके पास सिर्फ एक दो बीघा है सरकार की गाइडलाइन के हिसाब से एक एकड़ पर एक बोरी ही देना है खेत का रकबा कम होने के कारण हम उन लोगों को खाद नहीं दे सकते हैं कुछ किसान ऐसे भी हैं जो खेत ढीलाई और बटाई पर करते हैं उनके पास अपना खेत नहीं है ऐसे किसानों को हम खाद कैसे वितरण कर सकते हैं क्योंकि सरकार की गाइडलाइन के हिसाब से हर एक बोरी का हमको हिसाब देना पड़ता है अगर किसी एक बोरी का हिसाब हम ना दे सके और कृषि अधिकार आकर के हमारी गोदाम चेक कर तो उन खाद की बोरियो का हिसाब हम नहीं दे कैसे ऐसे स्थिति में अधिकारी हमारी गोदाम सील कर देंगे और हम पर कार्य वही कर देंगे इस स्थिति को निपटने के लिए जो किसान के पास गाइडलाइन के हिसाब से रकवा कम है और जो किसान खेती ढीलाई और बटाई पर करते हैं उन किसानों हमको लोगों को आधार कार्ड पर खाद की बोरी वितरण करने के लिए छूट दी जाए और जो बड़े किसान हैं जो दो बोरी से ज्यादा ले जाएंगे उनके खतौनी के हिसाब से हम उन लोगों को खाद वितरण कर देंगे विधायक जी ने व्यापारियों का आश्वासन दिया कि तुम्हारी मांगों को माननीय मुख्यमंत्री तक पहुंचाएंगे और जो छोटे और सीमांत किसान हैं जो खेत ढीलाई पर ,करते हैं ऐसे किसानों को आधार कार्ड पर आसानी से खाद उपलब्ध कराई जाए जिसमें उपस्थित पिंटू मिश्रा अंकित बाजपेई प्रमोद कुशवाहा अमित आकाश आदि लोग उपस्थित रहे




































































































































































































































































































































































































































