Get double benefit by doing intercropping with autumn sugarcane:- Senior General Manager Sugarcane
  • November 3, 2025
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क गोला : बजाज हिन्दुस्थान शुगर लिमिटेड चीनी मिल गोला क्षेत्र के ग्राम बहारगंज के पंचायत भवन में वृहद कृषक गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में,उत्तर प्रदेश गन्ना किसान संस्थान शाहजहांपुर के प्रतिनिधि सचिन कुमार गिल, वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ आर डी तिवारी,उत्तर प्रदेश गन्ना शोध परिषद शाहजहांपुर के केन्द्र जमनाबाद के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ सरनाम सिंह, महाप्रबन्धक गन्ना पी एस चतुर्वेदी एवं मिल परिक्षेत्र के लगभग 127 किसानों ने भाग लिया।

डॉ आर डी तिवारी ने शरद कालीन गन्ना उत्पादन तकनीक एवं गन्ने के साथ सहफसली खेती के बारे में विस्तृत जानकारी दी, इसी क्रम में वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक सरनाम सिंह ने शरदकालीन गन्ने में खाद एवं उर्वरको का सन्तुलित प्रयोग करने की सलाह देते हुए एक तिहाई नत्रजन,फास्फोरस एवं पोटाश की पूरी मात्रा बुआई के समय प्रयोग करने की सलाह दी। वरिष्ठ महाप्रबन्धक गन्ना ने गोष्ठी में आए सभी अतिथियों एवं किसानों का स्वागत व अभिनन्दन किया साथ ही उन्होंने बताया कि चीनी मिल द्वारा सब्सिडी पर एग्री इनपुट एवं बीज उपलब्ध कराया जा रहा है जिसे प्राप्त कर अधिक से अधिक रकबे में शरदकालीन गन्ने की बुआई के साथ सहफसल जैसे आलू,लाही,मटर,चना इत्यादि लगाकर दोहरा लाभ कमाए।साथ ही उन्होंने शरद कालीन गन्ने के अधिक उत्पादन हेतु वैज्ञानिक तकनीकी एवं उन्नतिशील प्रजातियों जैसे को०-0118,15023 ,कोलख० -14201,16202, कोशा०- 13235,17231में से किसी भी किस्म का चयन कर बुआई करने की सलाह दी। साथ ही किसानों को गन्ने का रेट बढ़ने की बधाई देते हुए अनुरोध किया कि अपना समस्त गन्ना चीनी मिल में ही सप्लाई करें,औने पौने दामों पर अन्यत्र न बेचें। 

इसी क्रम में मंच संचालन कर रहे प्रबन्धक गन्ना सत्येन्द्र कुमार मिश्र ने खेत की गहरी जुताई कर लेजर लेवलर द्वारा खेत का समतलीकरण कराकर गन्ने की बुआई करने की सलाह दी तथा उन्होंने कृषकों से अपील की कि अस्वीकृत व अनामित प्रजातियों की बुआई कदापि न करें। अन्त में कृषक गोष्ठी की अध्यक्षता कर रहे प्रगतिशील कृषक व ग्राम प्रधान यशवेन्द्र वर्मा ने गोष्ठी में आये सभी आगंतुकों का आभार व आशीर्वचनों के साथ गोष्ठी का समापन किया। गोष्ठी में दुर्गा प्रसाद मिश्र, मोहम्मद असलम,कोमल प्रसाद,रामशरण, सन्तोष कुमार,राजेन्द्र प्रसाद आदि सैकडों कृषक व सहायक महाप्रबंधक गन्ना ओ डी शर्मा, वरिष्ठ अधिकारी गन्ना इन्द्रपाल सिंह यादव,ट्रेनी सचिन वर्मा,कामदार रामनरेश वर्मा,पंकज वर्मा सहित समिति व मिल के तमाम गन्ना विकास कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *