राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क खीरी : न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन उच्च प्राथमिक विद्यालय अलीगंज में बड़े उत्साह के साथ किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक इकाई बांकेगंज के अध्यक्ष आशुतोष गिरि ने फीता काटकर किया। प्रतियोगिता में न्याय पंचायत के 26 परिषदीय विद्यालयों के बच्चों ने भाग लिया। विभिन्न खेलों जैसे 50 मीटर, 100 मीटर दौड़, लंबी कूद, ऊँची कूद, खो-खो “बालक-बालिका, कबड्डी “बालक/बालिका, बैडमिंटन बालिका वर्ग एवं सुलेख प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कबड्डी (उच्च प्राथमिक स्तर) में अलीगंज की टीम ने प्रथम स्थान, जबकि पचतौर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 100 मीटर दौड़ (बालक/बालिका वर्ग) में तवेरेज़ एवं तनवीर ने प्रथम स्थान हासिल किया।
बैडमिंटन में कंपोजिट विद्यालय भटपुरवा कॉलोनी की टीम विजेता रही। 50 मीटर दौड़ बालिका वर्ग में अर्पिता (प्रा.वि. कुसमी कॉलोनी) तथा लंबी कूद में आयशा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम के समापन अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी ने प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कृत किया एवं क्रीड़ा रैली का समापन किया। इस अवसर पर पूर्व ARP एवं संकुल प्रभारी वीरेन्द्र कुमार, संकुल प्रभारी वजीरनगर मुकेश वर्मा, विकास क्षेत्र बांकेगंज के समस्त ARPs, संकुल शिक्षक कुलदीप कुमार, रणंजय सिंह, प्रवेश कुमार, तथा शिक्षकगण दिनेश चंद, वेद प्रकाश, नीरज, हारून उस्मानी, भारत वर्मा, सचिन पटेल, पारस वर्मा, अजीत सिंह, अमित कुमार, पूजा सचान, संतोष कुमार, अनिल बाजपेई, शैलेन्द्र कुमार, अनुज कुमार, अश्वनी कुमार, जगदीश प्रसाद, राजदीप शुक्ल, राजेश कुमार, हरीश चंद्र आदि उपस्थित रहे।









































































































































































































































































































































































































































