Review of Thuthwa fair: DM-SP said, devotees should remain safe and without hesitation.
  • November 4, 2025
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क खीरी : जिले के सबसे बड़े ठुठवा मेले की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन ने पूरी कमर कस ली है। आज मंगलवार को डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल और एसपी संकल्प शर्मा ने अधिकारियों संग मेले के विभिन्न स्थलों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की हकीकत जानी। उन्होंने स्पष्ट कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा सर्वोपरि है, व्यवस्था में किसी स्तर पर ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।निरीक्षण के दौरान डीएम ने खोया-पाया केंद्र को हर समय सक्रिय रहने का निर्देश देते हुए कहा कि कोई भी श्रद्धालु असहाय न दिखे। साथ ही उन्होंने मेला मार्गों की मरम्मत, प्रकाश व्यवस्था, स्वच्छता और पेयजल आपूर्ति को पूरी तरह दुरुस्त रखने पर जोर दिया।भीड़ व सुरक्षा प्रबंधन पर खास फोकस डीएम-एसपी ने स्नान घाटों का भी निरीक्षण किया और सुरक्षा इंतजामों की समीक्षा की। उन्होंने घाटों पर बैरिकेडिंग करने, पर्याप्त गोताखोर व पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग चेंजिंग रूम बनाने पर बल दिया गया ताकि श्रद्धालुओं को सुविधा मिल सके।डीएम ने एम्बुलेंस, चिकित्सा सहायता केंद्र और राहत दलों को 24 घंटे सतर्क रहने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि ठुठवा मेला आस्था और परंपरा दोनों का संगम है, इसलिए इसे स्वच्छ, सुरक्षित और व्यवस्थित रूप से संपन्न कराना प्रशासन की जिम्मेदारी है।निरीक्षण में एडीएम अनिल कुमार रस्तोगी, एसडीएम शशिकांत मणि, सीओ एसबी सिंह, पीडब्ल्यूडी अधिशासी अभियंता केके झा, डीपीआरओ विशाल सिंह, बीडीओ धनप्राप्त और तहसीलदार आदित्य विशाल सहित कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *