
शाहजहांपुर, जलालाबाद: पारिवारिक विवाद के चलते जलालाबाद थाना क्षेत्र के तिकोला गांव में 27 वर्षीय महिला सविता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के वक्त वह अपने छोटे बेटे के साथ कमरे में थी।
पति-पत्नी के बीच मामूली विवाद बना आत्महत्या की वजह
सविता एक फरवरी को अपने पति अमित और दो बच्चों के साथ दिल्ली से लौटी थी। पति अमित के मुताबिक, दो फरवरी को बच्चों को चप्पल पहनाने को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था। इसके बाद सविता ने अपने दहेज के सामान का उपयोग करने से इनकार कर दिया और अलग रहने लगी।
पति ने देखा फांसी के फंदे पर लटका शव
रविवार को अमित बड़े बेटे के साथ बरामदे में लेटा था, जबकि सविता छोटे बेटे के साथ कमरे में थी। अचानक बच्चे के रोने की आवाज सुनकर जब अमित कमरे में गया, तो उसने देखा कि सविता का शव फांसी के फंदे पर झूल रहा था।
पुलिस ने शव भेजा पोस्टमार्टम के लिए
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।